टिब्बी के तलवाड़ा पुलिस ने एक जने को सट्टा पर्ची लिखते गिरफ्तार किया है। थाना से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर बाद 3 बजे हवलदार बलजीत सिंह ने गश्त के दौरान नहर पुल सिलवाला के पास से रवि कुमार को सट्टा पर्ची लिखते गिरफ्तार कर उसके पास से सट्टे की पर्चियां व 330 रूपये नगदी बरामद की है। पुलिस ने यह मामला जुआ अधिनियम में दर्ज किया है।