शहर की कई दुकानों पर संयुक्त टीम अधिकारियों ने दस्तक दी। टीम ने 4 दुकानों से करीब 68 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त किया और 78 हजार रुपए का चालान किया। छापामार टीम अधिकारियों ने चालान की प्रतियां दुकानदारों को सौंपी है। मेन बाजार के पास दुकानदार संदीप के पास से 38 किलोग्राम प्लास्टिक सामान बरामद किया। तो सब्जी मंडी के पास दुकानदार अशोक कुमार के पास 10 किलोग्राम पॉ