खरगोन जिले के ग्राम बामखल में नशामुक्ति को लेकर चल रहा अभियान रविवार दोपहर 2 बजे विशाल जनजागरण रैली के रूप में नजर आया। रैली की विशेषता रही कि इसमें युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठजनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। रैली के बाद हुई सभा में वक्ताओं ने शराब का अर्थ बताते हुए कहा कि ‘श’ का अर्थ सर्वनाश, ‘रा’ का अर्थ रात का अंधकार और ‘ब’ का अर्थ बर्बादी है।