मंगलवार को हड़तालिका तीज व्रत के अबसर पर टिंबागामड़ी गांव मे हर्षोल्लास के साथ नीराहार रहकर उपवास कर महिलाओ और युवतियों हड़तालिका तीज व्रत किया। टिंबागामड़ी गांव के विश्वेश्वर महादेव मंदिर पर दिन भर महिलाओं एवं युवतियों कि खासी भीड़ रही। बालू एवं मिट्टी के शिवलिंग स्थापित कर उसकी पूजा अर्चना की गई। भगवान शिव की आरती का गायन कर आरती उतारी गई।