जगदलपुर, 6अक्टूबर 2026/ विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व मंगलवार 7 अक्टूबर को अपने अंतिम और सबसे भावुक चरण में प्रवेश करेगा। इस दिन 75 दिनों तक चले इस महापर्व का समापन मावली विदाई की ऐतिहासिक रस्म के साथ होगा। हज़ारों भक्तों की भीड़ मंगलवार को दंतेश्वरी मंदिर परिसर में उमड़ने की उम्मीद है, जहाँ से दंतेवाड़ा की आराध्य देवी माता मावली की डोली को ससम्मान विदा