हादसा कोतवाली सोरों के बैंक ऑफ़ बड़ोदा के समीप हुआ। जहां आलू से भरे ट्रैक्टर ने मोपेड सवार 45 वर्षीय किसान को टक्कर मार दी। जिससे हादसे में किसान राम खिलाड़ी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज कर ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक जिला बदायूं के लक्ष्मी नगला के रहने वाले थे। जानकारी शुक्रवार की दोपहर 12 बजे मिली।