अलीराजपुर जिला कलेक्ट्रेट में जनसंपर्क विभाग ने गुरुवार शाम 6:00 बजे बताया अलीराजपुर जिले के छोटे से गाँव कोडल, आम्बुआ की रहने वाली आईना भिड़े,जिसके पिता किसान जगन भिंडे है। साधारण किसान परिवार में जन्मी आईना बचपन से ही एक बड़ी समस्या से जूझ रही थी। उसे जन्म से बहरापन था, जिसके कारण वह न तो अपने माता-पिता की आवाज़ सुन पाती थी और न ही अपने आस-पास की ध्वनि।