शाहजहांपुर जनपद की विकासखंड जलालाबाद के ग्राम पंचायत खंडहर के एक मजरा है रघुनाथपुर.आजादी के 75 साल बाद भी आज भी विकास से कोसो दूर है. बहगुल नदी के किनारे होने के कारण वैसे भी इसकी मुसीबतें कम नहीं हो रही है वही मेंन रोड से मिस्टर के मकान से लेकर ओमप्रकाश के मकान तक 200 मीटर तक एक गली है जो हमेशा दल दल व तालाब में तब्दील रहती है.