चंदवारा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर एसपी विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में शुक्रवार की दोपहर से देर शाम 6:00 बजे तक चली गहन छापेमारी में राजबली सिंह के पुत्र ऋषभ सिंह के घर में बने तहखाना से करीब 04 क्विंटल से अधिक गांजा के साथ 50 लाख रुपया से अधिक कैश बरामद किया गया है। साथ ही दो पिस्टल और कारतूस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।