थाना धानापुर पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से रिटायर कर्मी से ₹1700000 का ठगी करने वाले दो जालसाजों को शनिवार दोपहर गिरफ्तार किया है। जालसाजों को हिंगुतरगढ़ निवासी इंद्रजीत का एटीएम मिला था। धोखाधड़ी करके उनके खाते का मोबाइल नंबर बदलकर तथा धीरे-धीरे करके ₹170000 गायब कर दिया। गिरफ्तार रविकांत ग्राम लोकुआ तथा नितिन कुमार दिव्यांत टिकापुर का निवासी है।