गुरुवार सुबह 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार कागडा के गुप्त गंगा क्षेत्र में गत दोपहर बाद अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यहां संजू नामक व्यक्ति के ढाबे में आग भडक गई। घटना गत दिवस लगभग डेढ़ बजे की है। दमकल विभाग कांगडा को सूचित किया। दमकल विभाग की टीम लगभग पांच मिनट में मौके पर पहुँच गई और आग पर काबू पाया । ढाबे के मालिक को करीब 15 हजार रुपये नुकसान हुआ है ।