डाइट गौना करौर हमीरपुर में *रीड टू रूम प्रोग्राम* के तहत छात्रों को किताबें और किताबों के अध्ययन से संबंधित विभिन्न जानकारियां अपने संबोधन में डाइट प्रधानाचार्य मदनलाल वनियाल ने बच्चों से शेयर की। उन्होंने अपने संबोधन में किताबों के महत्व और उनके महत्व का हर व्यक्ति के जीवन में योगदान के ऊपर प्रकाश डाला।