एनसीबी गोरखपुर और आरपीएफ ने जमानिया स्टेशन पर कार्रवाई करते हुए गाड़ी संख्या 12142 के कोच B2 से एक यात्री के बैग से 5 किलो चरस बरामद की। आरोपी मुरारी आनंद शर्मा मुंबई निवासी है, जो नेपाल से चरस लाकर मुंबई जा रहा था। बरामद माल की कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपए आंकी गई है।