शनिवार की सांय करीब चार बजे धामपुर के कालागढ मार्ग के स्टेट बैंक के सामने एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।ई रिक्शा की बाईक से टक्कर की घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई। स्टेट बैंक के सामने ई रिक्शा ने बाईक को टक्कर मार दी।जिसमें बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल बाईक सवार को हायर सेंटर रैफर किया गया है।