थाना रामपुर मथुरा के आखिरी गांव में बृहस्पतिवार को एक बड़ी घटना हो गई। प्रेम गौतम के घर के सामने एक डेढ़ मीटर का गहरा गड्ढा बना हुआ था जिसमें पानी भरा हुआ था। 3 वर्षी प्रेम गौतम का बेटा खेलते खेलते उसे गड्ढे के पास पहुंच गया और उसका खिलौना गड्ढे में गिर गया। उसको निकालने के चक्कर में वह भी उसी में गिर गया और उसकी डूबने से मौत हो गई।