एसपी शैलेश कुमार सिन्हा रविवार दोपहर 12 बजे बताया कि मुहर्रम और महावीरी झंडा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. जिले के अधिकतर थाना में शांति समिति का बैठक संपन्न हो गया है. जिस थाना में शांति समिति के बैठक अभी नहीं हुआ है थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द शांति समिति का बैठक करे. टेंट संचालक डीजे भाड़ा करते हैं तो डीजे को जप्त कर लिया जाएगा।