गुना रेलवे स्टेशन पर गंभीर वित्तीय गबन का मामला सामने आया है। 12 सितंबर को सामने आई जानकारी में CMS इन्फो सिस्टम लिमिटेड ग्वालियर शाखा के ब्रांच मैनेजर गौतम गर्ग ने बीते रोज जीआरपी गुना में की शिकायत में कंपनी कर्मचारी सत्येंद्र सिंह तोमर निवासी गुना पर 21 लाख 2 हजार 637 के गवन का आरोप लगाया है। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।