कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमण्डल, जहानाबाद से प्राप्त सूचना के अनुसार दरधा,मोरहर, बलदइया, यमुना, फल्गु एवं अन्य नदियों के कैचमेन्ट क्षेत्र में झारखंड में हो रही लगातार वर्षा के कारण जलश्राव अत्यधिक बढ़ सकता है, तथा इनसे जुड़े नहरों/पईनों में भी जलप्रवाह अत्यधिक होने की संभावना है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने शनिवार शाम सूचन जारी करते हुए अपील किया।