इंदिरा गांधी नहर को समय से पहले बंद करने से किसानों ने मंगलवार को हंगामा कर दिया। इस दौरान भूरासर वितरिका में पानी का रेगुलेशन अचानक बंद होने से किसानों ने आक्रोश जताया है। नाराज किसानों ने 860 हेड पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद अधिकारी किसानों से समझाइश करने पहुंचे। भुरासर नहर में सिंचाई पानी की वरीयता के दौरान बीच में पानी बंद करना गलत बताया।