रफीगंज प्रखंड के पौथू में श्री कृष्ण सेना पौथू द्वारा भगवान श्री कृष्ण केआए हुए अतिथियों को श्री कृष्ण सेना के सदस्यों ने अंगवस्त्र देकर, पगड़ी बांधकर एवं पुष्प की हार से सम्मानित किया। शोभायात्रा में भगवान शंकर,माता पार्वती, राधा कृष्ण, की झांकी निकाली गई। छठीहार के अवसर पर शुक्रवार संध्या 5 बजे शोभा यात्रा निकाला गया।