चाकुलिया के केरूकोचा फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को दोपहर साढ़े 3 बजे शहीद साबुआ हांसदा का 38वां शहादत दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर इचागढ़ की विधायक सविता महतो, बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती और पोटका के विधायक संजीव सरदार ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। यह कार्यक्रम साबुआ हांसदा स्मारक समिति के तत्वावधान में आयोजित किया।