डुमरांव में पुलिस ने एक किशोर को चोरी की बुलेट बाइक के साथ धर दबोचा है। यह कारवाई एसडीपीओ की त्वरित कार्यशैली से बरामद हुई है। बाइक पिछले माह के 19 तारीख को सासाराम के रेलवे स्टेडियम के समीप से चोरी हुई थी। यह बाइक रोहित कुमार दिवाकर के नाम पर दर्ज थी। इस मामले में सासाराम में प्राथमिकी भी दर्ज हुई है।