ग्राम छोहरी रविवार शाम उस वक्त दहशत में आ गया जब रवि सिंह के घर के अंदर अचानक एक खतरनाक कोबरा घुस आया। घटना 7 सितम्बर शाम लगभग 6 बजे की है। घर के अंदर कोबरा दिखते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने हिम्मत और सतर्कता दिखाते हुए साँप को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि या चोट नहीं हुई।