ऊना जिले में 9 अक्तूबर से 8 दिसंबर तक तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 चलाया जाएगा। सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा ने बताया कि यह 60 दिवसीय अभियान युवाओं को नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित करने और ऊना को तंबाकू मुक्त जिला बनाने की दिशा में कदम है। अभियान में विभिन्न विभागों, पंचायतों, एनजीओ और शिक्षण संस्थानों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।