सिविल लाइन में नदी में युवक नदी में डूबा युवक की खोजबीन में टीम जुटी हुई है शुक्रवार शाम करीब 4 बजे तक युवक की खोजबीन करती रही,दरअसल सिविल लाइन इलाके के शिलायता की मढ़ैया गांव के रहने वाले युवक राजकुमार जो कि खेत की फसल देखने के लिए निकला था। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पता नहीं चल सका है जिसको लेकर पुलिस SDRF टीम नदी में तलाश में जुटी हुई है।