धमतरी जिला के 110 वनग्रामों की जिला स्तरीय संगठन का जिला स्तरीय बैठक दुगली के बहारराय मंदिर प्रांगण में 9 सितंम्बर मंगलवार को रखा गया है। बैठक में किसानों की वर्तमान बड़ी समस्या खरीफ़ फसल की उपज धान को सहकारी केन्द्र में बेचने के लिए शासन की गाईडलाइन किसान कार्ड एग्रीस्टेक आई डी कार्ड पर कार्यवाही सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।