रुपेटा रोड पर नवीन मंडी का काम लगभग पूरा होने को है। सबकुछ ठीक रहा तो अगले महीने के आखिरी सप्ताह में मंडी का उद्धाटन कर दिया जाएगा। इस समारोह में सीएम, कृषि मंत्री को बुलाने की चर्चाएं चल रही है। मंगलवार शाम एसडीएम रंजना पाटीदार ने नवीन कृषि उपज मंडी का निरीक्षण करके जानकारी ली। साथ ही उन्होंने शेष काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।