धार में जिला मुख्यालय पर आदिवासी समन्वय समिति ACC द्वारा भारत मे आदिवासियों की राष्ट्रीय समस्याओ को लेकर राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर सलोनी अग्रवाल को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के दौरान आदिवासी परिवार, भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा शहीत अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।