भीमपुर के लेडदा धाट में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ली रही है दिन प्रतिदिन कोई ना कोई हादसा होते रहता है वहीं जानकारी के अनुसार तकरीबन दोपहर 1.30 बजे लेडदाधाट में दो ट्रक पलट गए एक में अनाज भरा हूआ था दूसरे में डस्ट दोनो बैतूल की ओर से आ रहे थे गनिमत रहीं की दोनों टक खाई में जानें से बच गए। वरना बडा हादसा हो सकता था। फिलहाल कोई जान माल की हानी नहीं है।