शनिवार 6 बजे बंगला भाषा रक्षा समिति के अध्यक्ष गौतम चटर्जी ने जानकारी देते हुए कहा अनुसार उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने जिला पर्यटन समिति की बैठक में निर्णय लिया कि संथाल विद्रोह के समापन की मार्मिक स्मृति से जुड़ा संथाल कटा पोखर को स्मारक के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही शिकारीपाड़ा प्रखंड के 108 टेराकोटा शिव मंदिरों वाले गाँव मलूटी के विकास का भी...