पूरनपुर सनातन धर्म ठाकुरद्वारा मंदिर समिति की कार्यकारिणी एवं समस्त सदस्यों के सहयोग से 51 हजार रुपए की राशि का एक चेक पंजाब बाढ़ राहत हेतु दिया गया। यह चेक श्री सिंह सभा गुरुद्वारा जाकर वहाँ के संरक्षक बलजीत सिंह खैरा एवं हैड ग्रंथि बाबा जसपाल सिंह को सौंपा गया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर परमपिता परमात्मा और वाहेगुरु जी से प्रार्थना की।