मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड मुख्यालय के समीप बकुची घाट पर रविवार शाम पांच बजे तक जलस्तर में करीब एक फीट की कमी दर्ज की गई। लेकिन पीपा पुल का एप्रोच पर पानी भरे रहने के कारण वाहनों का आवाजाही बंद है। बीते शनिवार को जलस्तर बढ़ने के कारण करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुल की दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मरम्मत के बाद शाम से आवागमन चालू हो गया।