रामगढ़ प्रखंड के बड़ी रणबहियार पंचायत भवन के समीप रविवार 5,30 पीएम को रामगढ़ साप्ताहिक हाट से बाइक में सवार दो लोग गंगवारा की ओर जानें क्रम में अज्ञात वाहन के टक्कर में बाइक से अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गए घायल बाइक सवारों में नवीन चंद्र तथा मुरलीधर प्रसाद शामिल है जो पोडेयाहाट थाना क्षेत्र के रहने वाले बताया जा रहे हैं।