बख्तियारपुर पुलिस ने मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे अब्बू महमदपुर में छापेमारी कर दो घरों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की है। बरामदगी में दीपक कुमार के घर से 500 ml के 96 कैन किंगफिशर स्ट्रॉन्ग बीयर,18 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की और एक फ्रीजर जब्त किया गया। वहीं गुलशन कुमार के घर से 118 कैन बीयर और 3 बोतल इंपीरियल ब्लू व्हिस्की शराब बरामद हुई है।