गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा स्थापित की गई गणेश जी की प्रतिमा का मंगलवार को विधि-विधान के साथ गंगा नदी में विसर्जन किया गया।किशनपुर गाँव के भक्तों ने गणेश चतुर्थी के दिन अपने घरों में गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना की थी। सात दिनों तक भक्तों ने भजन-कीर्तन और पूजन-अर्चना के साथ बप्पा की आराधना की।