धर्मशाला में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं, ये नजारा धर्मशाला बस स्टैंड के बाहर एक्स-सर्विसमैन टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के दफ्तर का है, बाहर सड़क पर पानी जमा है तो वहीं यूनियन का ऑफिस भी जलभराव से अछूता नहीं रहा, ऑफिस के अंदर तक पानी भर चुका है,लगातार बारिश से आम लोग तो बेहाल हैं ही, लेकिन टैक्सी ऑपरेटर भी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।