थाना उंचेहरा के अकहा गाव में महिला के साथ शुक्रवार की शाम हुआ विवाद।महिला का आरोप है मामूली सी बात पर उंसके साथ मारपीट हुई है।पूर्व में भी विवाद हुआ था उसी वजह से यह विवाद होना बताया गया है।लिखित शिकायत की बिना पर उंचेहरा पुलिस विवेचना उपरांत कार्यवाही करने की बात कही गई है।