मृतका मनीषा के हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने SDM धरियावद को ज्ञापन सौंपा है। वहीं भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने 48 घंटे का अल्टीमेट दिया है। भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के विद्यार्थियों ने बताया कि मनीषा मेघवाल पिता भैरुलाल मेघवाल निवासी मानागांव जो कि 24 अगस्त से लापता थी। जिसका शव जाखम नदी उल्टन में मिला ।