बाराबंकी के देवा कस्बे में नहर पटरी पर बने बाईपास की हालत बेहद चिंताजनक हो गई है। सड़क में पहली बारिश के बाद कई जगह धंसाव और तीन-चार इंच तक चौड़ी दरारें दिखाई दे रही हैं। सड़क के एक तरफ नहर और दूसरी तरफ गहरे खेत होने के कारण यह मार्ग हादसों के लिए जोखिम भरा बन गया है।