कैलाश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस 108 की सहायता से पायलट विकास धाकड़ और ईएमटी नरेश धाकड़ दोनों व्यक्तियों को लाए, उन्होंने बताया मोड़ के पास बाइक फिसलने से घायल हुए हैं। दोनों घायलो को कैलारस अस्पताल से उपचार देकर जिला अस्पताल मुरैना के लिए रेफर किया है। यह घटना दोपहर करीब एक बजे की है। वही दोनो घायलो को कैलारस से दोपहर 2:00 बजे मुरैना रेफर किया गया।