हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ उपमंडल में मडियारपुर गौशाला के पास सरसा नदी में अवैध खनन का सिलसिला बेरोकटोक जारी है, जिसने प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हिमाचल और पंजाब के हालात को और गंभीर कर दिया है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पंजाब के खनन माफिया, विशेष रूप से अमरजीत सैनी नामक क्रशर मालिक, सरकारी और निजी जमीनों से दिन-रात रेत और पत्थर निकाल रहे हैं, जिससे पर्या