नशे के खिलाफ गदरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नशे के कारोबार में लगे दंपती को स्मैक और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस को स्मैक बेचे जाने की लगातार सूचना मिल रही थी।बलराम नगर रोड से 59 ग्राम स्मैक और पचास हजार रूपये की नगदी के साथ पति-पत्नी को किया गया गिरफ्तार।