जानकारी के अनुसार, घटना लगभग दोपहर 2 बजे की है। जयपुर हाउस निवासी स्कूटर चालक उमेश अग्रवाल थाना के सामने से गुजर रहे थे, तभी पेड़ अचानक उनके ऊपर गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल उमेश अग्रवाल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे एक ऑटो का पिछला हिस्सा भी पेड़ की चपेट में आ गया, जिसमें सवार एक महिला घायल हो गई।