खजूरी सोलंकी फंटे क़े आगे गांव खजूरी सोलंकी में शनिवार दोपहर 18 वर्षीय हेमराज पिता शंभू सिंह निवासी कमला खेड़ी को अज्ञात मोटरसाइकिल चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए तेज गति से टक्कर मार दी जिस पर गंभीर घायल को आलोट सिविल अस्पताल लाया गया जहां हेमराज की इलाज के दौरान मौत हो गई,जिस पर प्रताप सिंह पिता शंकर सिंह निवासी कमला खेड़ी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई।