अटेली से कुंड रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। यह कार्य रेवाड़ी से नारनौल होते हुए राजस्थान के फुलेरा तक के सेक्शन का हिस्सा है। डबलिंग कार्य पूरी रफ्तार से चलने के कारण इस प्रोजेक्ट के जल्द पूरी होने की भी संभावना जगी है। अटेली मंडी से कुंड तक का लाइन डबलिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है।