26अगस्त2025समय11:50पर बछरावां थाना क्षेत्र कसरावां के रहने वाले रामकिशुन पुत्र नन्हकू अपने को जिन्दा दिखाए जाने को लेकर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से लगाओ न्याय को गुहार।पीड़ित का कहना है कि वृद्ध पेंशन वित्तीय वर्ष 2021-22 की सूची में वृद्ध को मृत घोषित कर दिया,पीड़ित वृद्ध अपने को जिन्दा दिखाने के लिए अब अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहा है।