शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय में दिनांक 22 से 24 सितम्बर 2025 तक ‘तीन दिवसीय योग शिविर’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में स्वस्थ जीवनशैली अपनाना, शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करना तथा मानसिक संतुलन बनाए रखना था। शिविर में योग विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को प्राणायाम और विभिन्न योग आसन सिखाया गया।