थाना कम्पिल के गांव इकलहरा निवासी समीम की 13 वर्षीय बेटी शिफा गुरुवार शाम लगभग 4 बजे अपने घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। घर से कुछ दूर पर गहरा गड्ढा था। जो बाढ़ के पानी से भर गया था।खेलते हुए उस गड्ढे में गिर गई और गहरे पानी में डूब गई।काफी देर तक सिफा बाहर नहीं निकली। बच्चों ने परिजनों को सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद शिफा के शव को बाहर निकल गया।