Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Aug 25, 2025
परसुडीह के करनडीह लाइन टोला में रविवार देर रात चोरी की वारदात हुई। चोरों ने ‘तारक नाथ स्टोर’ का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान और नकदी चुरा लिया। चोरी गए सामान में चावल, दाल, आटा, पास्ता, तेल, साबुन और करीब तीन हजार रुपये नकद शामिल हैं। सोमवार घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने 1:00 जांच शुरू की और रेलवे पटरी किनारे झाड़ियों से कुछ सामान बरामदकिया।