*तेज हवा बारिश-से धान की फसल गिरी:सैफई क्षेत्र में किसानों को भारी नुकसान, चिंता बढ़ी* आपको बताते चलें आज दिन शनिवार सुबह समय करीब 8 बजे देखा गया तो सैफई क्षेत्र में तेज बारिश और हवा के कारण धान की तैयार फसल खेतों में गिर कर बर्बाद हो गई इस प्राकृतिक आपदा से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं।